Current Date: 22 Jan, 2025

मेरे साँवरे जैसा कोई सेठ नहीं

- Monu Thakur


मेरी बात में है ये सचाई -२ , की झूठा मेरा उपदेश नहीं 
मेरे सांवरे जैसा कोई सेठ नहीं  , मेरी बात में है ये सचाई - २
की झूठा मेरा उपदेश नहीं , मेरे सांवरे जैसा कोई सेठ नहीं 
                                   १.
मेरे सांवरे सेठ की नगरी में , एक अजब सी रौनक दिखती है -२
मेरे सांवरे सेठ की नगरी में , एक अजब सी रौनक दिखती है -२
सारी दुनिया मेरे बाबा को , हारे का सहारा कहती है 
मेरे सांवरे जिसे कोई सेठ नहीं -२.........................................
                                   २.
सब भक्त यह पर हिल मिलकर , आपस में सभी से कहते है -२
सब भक्त यह पर हिल मिलकर , आपस में सभी से कहते है -२
उस देश की क्या तारीफ करू , जिस देश में बाबा रहते है 
मेरे सांवरे जिसे कोई सेठ नहीं -२.........................................
                                    ३.
यहाँ श्याम प्रभु ने भक्तो को , जो माँगा वो वरदान दिया -२
यहाँ श्याम प्रभु ने भक्तो को , जो माँगा वो वरदान दिया -२
मेरे श्याम की क्या तारीफ , अपने ही शीश का दान दिया 
मेरे सांवरे जिसे कोई सेठ नहीं -२.........................................
                                   ४.
मेरे बात में है ये सच्चाई -२ , की झूठा मेरा उपदेश नहीं 
मेरे सांवरे जैसा कोई सेठ नहीं , मेरे सांवरे जैसा कोई सेठ नहीं -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।