Current Date: 21 Dec, 2024

मेरे खाटूवाले बाबा

- Shri Krishna Pradhan


M:-        मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है
मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है 
ये हारे का साथी भक्तो का सहारा है 
ये हारे का साथी भक्तो का सहारा है 
मेरे खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है
कोरस :-     मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है

M:-        अपने भक्तो को ये बड़े प्यार से रखता है 
जो हार के आ जाए उसे गले लगाता है 
अपने भक्तो को ये बड़े प्यार से रखता है 
जो हार के आ जाए उसे गले लगाता है 
होती आनंद की वर्षा जिसका श्याम से नाता है 
होती आनंद की वर्षा जिसका श्याम से नाता है 
कोरस:-     मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है -२

M:-        इस दिल में अब बाबा कोई और ना आता है
 हम देखे कहे भी तो बस तेरा नजारा है 
इस दिल में अब बाबा कोई और ना आता है 
हम देखे कहे भी तो बस तेरा नजारा है 
तेरे चरणों में आ कर के हमें चैन आता है
तेरे चरणों में आ कर के हमें चैन आता है 
कोरस:-     मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है -२

M:-        पुरे जीवन में अपने ये नाम कमाया है तेरे भजनो को गा कर परिवार चलाया है 
पुरे जीवन में अपने ये नाम कमाया है तेरे भजनो को गा कर परिवार चलाया है 
कृष्ण तो हर पाला बाबा तेरा नाम गाता है 
सतीश तो हर पाला बाबा तेरा नाम गाता है 
मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है -२
ये हारे का साथी भक्तो का सहारा है 
ये हारे का साथी भक्तो का सहारा है 
मेरे खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है
कोरस :-     मेरा  खाटूवाला  बाबा सारे जग से प्यारा है -6

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।