Current Date: 31 Oct, 2024

मेरे जीवन की जुड़ गई डोर (Mere Jiwan Ki jud Gayi Dor)

- pradeep Mishra


मेरे जीवन की जुड़ गई डोर लिरिक्स हिंदी में (Mere Jiwan Ki jud Gayi Dor Lyrics in Hindi)

मेरे जीवन की जुड़ गई डोर 

ओ भोले तेरे चरणों में 

तू एक इशारा कर दे 

में दौड़ा चला आऊं काशी में 

मैं तो गाऊं गंगा रोज 

ओ भोले तेरे चरणों में

मेरे जीवन की जुड़ गई डोर 

ओ भोले तेरे चरणों में 

तेरी काशी नगरीया प्यारी प्यारी

मैं वारी तेरी काशी में 

मेरे जीवन की हो जाए भोर 

ओ भोले तेरे चरणों में

मेरे जीवन की जुड़ गई डोर

ओ भोले तेरी काशी में 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।