Current Date: 22 Jan, 2025

मेरे हाथो में खींच दे लकीर माँ

- Uma Lehri


॥ मेरे हाथों में लकीर॥ 

F:- मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी मां
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी मां
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी मां
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी मां
चढ़ाऊं भोग में हलवा पूरी चना खीर मेरी मां
 कोरस:- मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी मां
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी मां

F:- पौड़ी पौड़ी मैं जय माता दी बोलती रंवा
आगे पीछे मैया जी तेरे डोलती रवा
पौड़ी पौड़ी हो
पौड़ी पौड़ी मैं जय माता दी बोलती रंवा
आगे पीछे मैया जी तेरे डोलती रवा
कोरस:- जापू पाठें लिखूं मारे करे जंजीर मेरी मां
पौड़ी पौड़ी मैं जय माता दी बोलती रंवा

F:- मेरे सर पे तू अपना मां हाथ रख दे
जिंदगानी से दुख सारे दूर कर दे
मेरे सर पे
ओ मेरे सर पे तू अपना मां हाथ रख दे
जिंदगानी से दुख सारे दूर कर दे
करें मौजा तू लिख देना कोई जागीर मेरी मां
कोरस:- मेरे सर पे तू अपना मां हाथ रख दे
जिंदगानी से दुख सारे दूर कर दे

F:- जोता वाली मां मेरी फरियाद सुन ले
लाटा वाली मां मेरी फरियाद सुन ले
जोता वाली मां मेरी फरियाद सुन ले
लाटा वाली मां मेरी फरियाद सुन ले
कोरस:- तेरा दर्शन करा के तू मुरादा चीर मेरी मां
जोता वाली मां मेरी फरियाद सुन ले

F:- सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं  मां
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी मां
सिवा तेरे
ओ सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं  मां
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी मां
ओ मा लहरी शरण तेरी दिला दे प्रीत मेरी मां
कोरस:- ओ सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं  मां
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी मां
 F:- मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी मां
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी मां
कोरस:- मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी मां
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी मां
जय मां जय जय मां जय जय मां जय मां जय मां जय मां -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।