Current Date: 18 Dec, 2024

मेरे गिरधर आजा, आकर प्रीत निभा जा रे - mere girdhar aaja, aakar preet nibha ja re 

- Kuldeep Mangal


मेरे गिरधर आजा, आकर प्रीत निभा जा रे - mere girdhar aaja, aakar preet nibha ja re 

 
आजा रे, ओ,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा,
 
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....

दिल में मेरे, एक भरोसा,
आस ये साँची लागे रै,
कस्तूरी तू मन मृग मेरा,
तेरे पीछे भागे,
आजा रे, ओ,
आजा रे ओ,
 
आजा रे मेरे बाबा आजा,
साँची राह बता जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......

कितना कैसे, कब मैं रोया,
जाने बिना बताए,
एक भरोषा तुझ पे बाबा,
लाज ना मेरी जाए,
आजा रे ओ,
 
आजा रे ओ मेरे केशव आजा,
सर पर हाथ फिरा जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......

मैं निर्बल तू, मेरा सहारा,
तुझ पे ही इतराउ,
कैसे सुनता है तू मेरी,
क्यों ये सब को जताऊ,
आजा रे ओ मेरे माधव आजा,
 
दुनिया को दिखला जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....

जैसी करनी, वैसी भरनी,
गीता ज्ञान पठाया,
मंगल तेरा मैं हूँ रक्षक,
तू काहे घबराया,
आजा रे ओ,
आजा ओ आजा रे मेरे,
 
सेवक आजा,
अपनी आस पुगा जा रे,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा......

आजा रे, ओ,
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा,
 
आजा मेरे गिरधर आजा,
मेरे गिरधर आजा,
आकर प्रीत निभा जा रे,
ओ बाबा, बाबा, बाबा.....
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।