Current Date: 20 Jan, 2025

राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं

- प्रकाश मिश्रा


राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं
स्वागत की कर लो तैयारी अवध में राम आये हैं
राम आये हैं ………….

बरसों का साकार हुआ है अब तो सपना मेरा
अब मैं जब चाहूंगा होगा दर्शन राम तेरा दर्शन भगवनतेरा
काम आएं हैं वो मेरे काम आये हैं काम आये हैं वो सबके काम आये हैं
स्वागत की कर लो तैयारी अवध में राम आये हैं

हनुमान के भी आँखों से अब आंसू घिर आया
मेरे मालिक की सेवा का अवसर फिर से आया
थाम आये हैं वो सबको थाम आये हैं
स्वागत की कर लो तैयारी अवध में राम आये हैं

राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं
स्वागत की कर लो तैयारी अवध में राम आये हैं
राम आये हैं

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।