Current Date: 22 Jan, 2025

मेरे घर में शिव जी पधारे

- Sheela Kalson


मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे.....

भोले तुम हो हमारे माता पिता,
और हम संतान तुम्हारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे....

भोले तुम गंगा तुम यमुना हो,
और हम है दया के भूखे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे.....

भोले तुम चंदा और सूरज हो,
और हम टीम टीम है तारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे……

भोले तुम हो हमारे निश्छल प्रभु,
और हम संतान तुम्हारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।