Current Date: 18 Jan, 2025

मेरे दिल में हो साई

- नेहा, शिल्पा सोनी


मैं जहाँ जहाँ देखूं,
तुम दीखते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

घर बार तुम्हारा है,
संसार तुम्हारा है,
तुमने जो दिया है ये,
परिवार तुम्हारा है,
हर रिश्ते नाते में,
तुम बसते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

मेरी छोटी सी कुटिया,
मेरा छोटा सा घर है,
इस घर के अंदर भी,
एक छोटा सा मंदिर है,
मैं बड़भागी इसमें,
तुम रहते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

शिरडी का गाँव तो बस,
ये एक बहाना है,
वैसे सारी दुनिया,
तेरा ठोर ठिकाना है,
दुःख दर्द सभी के तुम,
हर लेते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

मैं जहाँ जहाँ देखूं,
तुम दीखते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।