Current Date: 25 Dec, 2024

मेरे भोले ने बुलाया

- Sandeep Sufi


मेरे भोले ने बुलाया लेके कावड़ मैं आया.....

कंधे कावड़ उठाके नारा बम भोले लगाके,
कावड़ उठके नारा बम भोले दा लाके,
भोले दे आये मस्ताने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो....

हरिद्वार गंगोत्री तो कोई लेके कावड़ आया,
नाम सुरूर है शिव भोले दा सब भक्त पे छाया,
भोले दे आये परवाने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..

शिव शंकर कैलाशपति दा सारा जग है दीवाना,
मौजा ही मौजा करदा जिसने रंगया बाना,
मस्ती च होये मस्ताने देखलो,  
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..

तीन लोका दे मालिक ने मेरे भोले बाबा त्रिपुरारी,
देश विदेश च चर्चा है दुनिया मनदी है सारी,
‘सनी’ रहमता दे खुल्ले ने ख़ज़ाने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।