कोरस :- माखन चोर नंद किशोर मन मोहन घनश्याम रे
तेरे द्वारे हम खड़े है जोड़ के दोनों हाथ रे
माखन चोर नंद किशोर मन मोहन घनश्याम रे
तेरे द्वारे हम खड़े है जोड़ के दोनों हाथ रे
F:- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
M:- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
F:- तेरे मोर मुकुट है साजे होठो पे बांसुरी साजे
M:- तेरे मोर मुकुट है साजे होठो पे बांसुरी साजे
F:- मैं तो जाओ तोपे बलि बलिवारी
ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
कोरस :- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
F:- तू दुखियो का एक सहारा है जब जब भी तुझे पुकारा है
M:- तू दुखियो का एक सहारा है जब जब भी तुझे पुकारा है
F:- तूने देर नहीं लगाई कभी संकट से सबको तारा है
M:- तूने देर नहीं लगाई कभी संकट से सबको तारा है
F:- तू देव बड़ा बलशाली तेरा वचन ना जाए खाली
M:- तू देव बड़ा बलशाली तेरा वचन ना जाए खाली
F:- मैं तो तुझको मनाउ लेके पूजा की थाली
ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
कोरस :- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
F:- मेरे श्यामा तेरे मोह में हम भूले दुनिया के सारे गम
M:- मेरे श्यामा तेरे मोह में हम भूले दुनिया के सारे गम
F:- अब हमको अपनालो भगवन तेरे दर पे खड़े है कबसे हम
M:- अब हमको अपनालो भगवन तेरे दर पे खड़े है कबसे हम
F:- मेरी नाव भवर में डोली मेने जय कान्हा की बोली
M:- मेरी नाव भवर में डोली मेने जय कान्हा की बोली
अब नैया पार करो बनवारी ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
कोरस :- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
F:- तेरे द्वारे जो भी आता है मन मांगी मुरादे पाता है
M:- तेरे द्वारे जो भी आता है मन मांगी मुरादे पाता है
F;- तेरा दर्शन पाकर ओ गिरधर भव सागर से तर जाता है
कोरस :- तेरा दर्शन पाकर ओ गिरधर भव सागर से तर जाता है
M:- तेरा दर्शन पाकर ओ गिरधर भव सागर से तर जाता है
F:- मेरा मोहन मुरलीवाला है भारत का रखवाला
M:- मेरा मोहन मुरलीवाला है भारत का रखवाला
कोरस :- तेरी महिमा सुनाये सारी दुनिया को सारी
ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी
तेरे दर्शन को खड़े सारे दुनिया सारी
माखन चोर नंद किशोर मन मोहन घनश्याम रे
तेरे द्वारे हम खड़े है जोड़ के दोनों हाथ रे
माखन चोर नंद किशोर मन मोहन घनश्याम रे
तेरे द्वारे हम खड़े है जोड़ के दोनों हाथ रे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।