मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है ,
कितनी हसी हो गई ज़िन्दगी है||
जबसे मिला है मुझे खाटू वाला,
श्याम नाम मोतियों की सांसो की माला,
चला रहा हु चिंता नही है,
मंजिल को पाने की आशा जगी है,
मेरा श्याम है तो क्या कमी है,
कितनी हसी हो गई ज़िन्दगी है||
श्याम प्रभु ने दिया जो सहारा,
आराम से चल रहा है गुजारा,
इनकी दया की मेरी आँखों में नमी है,
मुझे लग रही सारी दुनिया नहीं है,
मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है,
कितनी हसी हो गई जिंदगी है,
कितनी दया है क्या क्या बताऊ
रहमो करम की बाते विकास क्या गिनाऊ
श्याम श्याम बोलने की आदत हुई है
चोखानी श्याम दर पे मिलती ख़ुशी है
मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसी हो गई ज़िन्दगी है||
मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है,
कितनी हसी हो गई ज़िन्दगी है||
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।