Current Date: 23 Dec, 2024

मेरा श्याम तू अकेला

- Sanjay Soni


|| मेरा श्याम || 

कोरस:- श्याम श्याम

M:- मेरा श्याम तू अकेला लाखों तेरे दीवाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
कोरस:- जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
M:- मेरा श्याम तू अकेला लाखों तेरे दीवाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
मेरा श्याम तू अकेला

रोने ना देता मुझको जब भी पुकारा तुझको
दरबार में बुला के खुशियां लुटाता मुझको
देता है मुझको जब भी भर भर के यह खजाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
कोरस:- जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
M:- मेरा श्याम तू अकेला

कोरस:- श्याम श्याम

M:- दर्शन करेगा तेरा उसको मिले सहारा
पापी भी बोल सबसे ए श्याम तू हमारा
कृपा तेरी ना समझे जैसे करें फसाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
कोरस:- जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
M:- मेरा श्याम तू अकेला

ना राह मेरी छोटी बस आस एक तेरी
होने ना देना बाबा तुझसे अलग यह दूरी
कहे मोनू यह तुझी से लाखों तेरे दीवाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
कोरस:- जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
M:- मेरा श्याम तू अकेला लाखों तेरे दीवाने
जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
कोरस:- जीवन में तू ही भरता खुशियों के बहाने
M:- मेरा श्याम तू अकेला

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।