Current Date: 21 Jan, 2025

मेरा सांवरा

- Toshi Kour


ये सारा जग कहे मुझे बावरा मेरी पहचान मेरा सांवरा
लाज रखता मेरी बात रखता सेठ मेरा खाटू वाला सांवरा
कभी कभी तो सोच के ये दिल डरता है
मेरे खातिर सांवरा दुनिया से लड़ता है
आंसू मेरे आँखों में ये आने ना देता
गोद में बैठके मुझे प्यार देता है
मैं जनता हूँ रखता है मुझपे वो नजर
मेरी हर एक पल की रखता खबर
मेरे ऊपर जो ऊँगली उठाये कोई
उसको जवाब देता सांवरा
लाज रखता मेरी बात रखता सेठ मेरा खाटू वाला सांवरा
सांवरे से मेरा है विशवास का रिश्ता
मेरे सुख दुःख की ये करती है चिंता
इसके रहते मौज करू दिन रात में
इससे ज्यादा सस्ता सौदा हो नहीं सकता
मेरा धीरज कन्हैया ना देता छूटने
मुझे देता कभी भी नहीं ये रूठने
अपने मोहित की नैया का माझी बनके
करे भव पार उसे सांवरा
लाज रखता मेरी बात रखता सेठ मेरा खाटू वाला सांवरा
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।