Current Date: 19 Dec, 2024

मेरा सांवरिया आएगा

- संजय मित्तल जी।


मेरा सांवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा,
देखेगी ये दुनिया सारी,
खाटू वाले की दातारि,
श्याम ना रुक पाएगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

तर्ज – मेरा परदेसी यारा।

चाहे जितने करले सितम ये.
सारे दुनिया वाले,
आज रुलाले जी भर मुझको,
तड़पाले तरसाले,
जिसने जितना मुझको सताया,
उतना मिल जाएगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

आंधी आए तूफा आए,
काल भले टकराए,
मेघ ये काले संग बिजली के,
दम दम मुझको डराए,
मोर सा बनके श्याम मेघ में,
मेरा दिल नाचेगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

मुझको भरोसा इनपे अटल है,
देर भले हो जाए,
पर जब पानी हो सर ऊपर,
श्याम भी ना रुक पाए,
होंगे दुःख गम दूर सभी और,
संकट घबराएगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

इन अँखियो की प्यास बुझेगी,
मन ये हर्षाएगा,
होंठ रहेंगे मौन भले ही,
चित्त ये बतलाएगा,
सरगम देगा श्याम मुझे फिर,
निर्मल भी गाएगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

मेरा सांवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा,
देखेगी ये दुनिया सारी,
खाटू वाले की दातारि,
श्याम ना रुक पाएगा,
मेरा साँवरिया आएगा,
हो ओ मेरा सांवरिया आएगा।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।