Current Date: 18 Dec, 2024

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी- Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi

- गिन्नी कौर जी


मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी- Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi

 

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||

तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||

एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।