F:- ओ खाटू के रस्तो पे देखो भीड़ पड़ी है भक्तो की
कोरस :- ओ खाटू के रस्तो पे देखो भीड़ पड़ी है भक्तो की
नाच नाच कर आती दिखे टोली श्याम के भक्तों की
कोरस :- नाच नाच कर आती दिखे टोली श्याम के भक्तों की
ओ हो हो हो हो रे मेला श्याम धणी का
कोरस :- आया आया रे मेला श्याम धणी का
हो आया आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- भक्तो में बड़ा चाव चढ़ा है खाटू नगरी जाने का
खाटू नगरी जाके श्री श्याम के दर्शन पाने का
भक्तो में बड़ा चाव चढ़ा है खाटू नगरी जाने का
खाटू नगरी जाके श्री श्याम के दर्शन पाने का
तू भी आजा प्यारे खाटू नगरी शीश झुकाने को
कोरस :- तू भी आजा प्यारे खाटू नगरी शीश झुकाने को
F:- दर्शन पाके सोये अपने प्यारे भाग जगाने को
कोरस :- दर्शन पाके सोये अपने प्यारे भाग जगाने को
F:- ओ हो हो हो हो रे मेला श्याम धणी का
कोरस :- आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- हो आया आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- एक बड़ा सा रेला देखो पैदल खाटू आया है
लगता है मेरे श्याम ने उनका तगड़ा काम बनाया है
एक बड़ा सा रेला देखो पैदल खाटू आया है
लगता है मेरे श्याम ने उनका तगड़ा काम बनाया है
जीवन रोशन कर देगा मेरा बाबा हर एक प्रेमी का
कोरस :- जीवन रोशन कर देगा मेरा बाबा हर एक प्रेमी का
F:- नाम चलेगा बाबा का और बाबा के ही प्रेमी का
कोरस :- नाम चलेगा बाबा का और बाबा के ही प्रेमी का
F:- ओ हो हो हो हो रे मेला श्याम धणी का
कोरस :- आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- हो आया आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- हर प्रेमी को गजब का लागे बाबा खाटू वाला है
रवि देखता रह जाता जब सजे श्याम मतवाला है
हर प्रेमी को गजब का लागे बाबा खाटू वाला है
रवि देखता रह जाता जब सजे श्याम मतवाला है
श्वेता को भी फागण वाला महीना रास ही आता है
कोरस :- भक्तो को भी फागण वाला महीना रास ही आता है
F:- इस महीने बाबा मेरा खुलके प्यार लुटाता है
कोरस :- इस महीने बाबा मेरा खुलके प्यार लुटाता है
F:- ओ हो हो हो हो रे मेला श्याम धणी का
कोरस :- आया आया रे मेला श्याम धणी का
F:- हो आया आया आया रे मेला श्याम धणी का
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।