M:- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी
M:- मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
कोरस :- मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- ये सिंदूर का चोला मन मेरा भी डोला
अब दर्शन दे दो बजरंगी है बजरंगी
मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- आगे भैरव गाज रहे हैं , पीछे प्रेत विराज रहे हैं
कोरस :- आगे भैरव गाज रहे हैं , पीछे प्रेत विराज रहे हैं
आगे भैरव गाज रहे हैं , पीछे प्रेत विराज रहे हैं
कोरस :- आगे भैरव गाज रहे हैं , पीछे प्रेत विराज रहे हैं
M:- बीच में है हनुमान करना कृपा निदान
कोरस :- बीच में है हनुमान करना कृपा निदान
M:- अब दर्शन दे बजरंगी हे बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- भूत प्रेत मुझे सताए , फिर तेरी शरण में आए
कोरस :- भूत प्रेत मुझे सताए , फिर तेरी शरण में आए
M:- भूत प्रेत मुझे सताए , फिर तेरी शरण में आए
कोरस :- भूत प्रेत मुझे सताए , फिर तेरी शरण में आए
M:- रखना मेरी अब लाज , सुना है तेरा प्रताप
कोरस :- रखना मेरी अब लाज , सुना है तेरा प्रताप
M:- हर कष्टों से मुझे बचा लो जी , है बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- सेवा भक्ति कुछ नहीं जानू , सब तेरी कृपा मैं मानूं
कोरस :- सेवा भक्ति कुछ नहीं जानू , सब तेरी कृपा मैं मानूं
M:- सेवा भक्ति कुछ नहीं जानू , सब तेरी कृपा मैं मानूं
कोरस :- सेवा भक्ति कुछ नहीं जानू , सब तेरी कृपा मैं मानूं
M:- यह दीपक है नादान , देना भक्ति का दान
कोरस :- यह दीपक है नादान , देना भक्ति का दान
M:- मुझे शरण में लेलो बजरंगी , है बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी
M:- मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
कोरस :- मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
M:- ये सिंदूर का चोला मन मेरा भी डोला
अब दर्शन दे दो बजरंगी है बजरंगी
मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी बजरंगी
कोरस :- मैं आया तेरे द्वार है बजरंगी मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।