Current Date: 22 Dec, 2024

मेहँदी बोलो ना

- priyanka chandak


मेहँदी ओ मेहँदी इतना बता दे 
मेहँदी ओ मेहँदी इतना बता तूने कोनसा काम किया है 
खुश होकर मैया ने तुमको हाथो में थाम लिया है 
मेहँदी बोलो ना मेहँदी बोलो ना ..................

तेरी किस्मत सबसे बड़ी है मैया ने अपनाया 
मैया तुमसे प्यार करे क्यों कोई जान ना पाया 
मैया की किरा होने से दुनिया में नाम किया है 
खुश होकर मैया ने तुमको हाथो में थाम लिया है 
मेहँदी बोलो ना मेहँदी बोलो ना ..................

लाल ही चूडा लाल ही चुनड़ी लाल रोली का टिका 
लेकिन मेने देखा माँ का हाथ है फीका फीका 
इन फीके फीके हाथो को मेने लाल किया है 
खुश होकर मैया ने तुमको हाथो में थाम लिया है 
मेहँदी बोलो ना मेहँदी बोलो ना ..................

सबको अपनाया मेरी मैया मुझको भी अपना ले 
मुझको अपनी बेटी समझकर अपने गले लगा ले 
भक्तो ये है भेद अनोखा जो मेहँदी ने जान लिया है 
मैया अपनाएगी अगर हाथो को लाल किया है 
मेहँदी बोलो ना मेहँदी बोलो ना ..................

मेहँदी ओ मेहँदी इतना बता तूने कोनसा काम किया है 
खुश होकर मैया ने तुमको हाथो में थाम लिया है 
मेहँदी बोलो ना मेहँदी बोलो ना ..................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।