Current Date: 22 Jan, 2025

मेहमान सालासर का

- Tara Devi


सालासर मैं है ठिकाना 
हनुमान बजरंग जी का सालासर 
बड़ा लगता है सुहाना 
स्थान बजरंग जी का    
सालासर मैं है ठिकाना 
हनुमान बजरंग जी का सालासर 
तक्दिन का धनि है इस दर पे आने वाला 
सरे भक्तो के लिए है तर भगवान बजरंग जी का 
सब कुछ मिला है उसको इस दर जो आ गया है 
सारी दुनिया जानती है एलान बजरंग जी का 
आया यहाँ जोगी दुनिया से हार करके 
फिर सालासर में वो है मेहमान बजरंग  जी का 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।