Current Date: 19 Jan, 2025

मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात

- Deepak Ram


मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है॥ 

M:- प्रेम से बोलिए मेहंदीपुर वाले बाबा की 
कोरस:- जय हो
M:- बरसात हो रही है -6
कोरस:- बरसात हो रही है -2
M:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है
कोरस:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है

M:- सालासर मेहंदीपुर धाम में है स्थित
जहां बाबा के दर्शन से बदलती परिस्थिति
सालासर मेहंदीपुर धाम में है स्थित
जहां बाबा के दर्शन से बदलती परिस्थिति
कोरस:- जहां बाबा के दर्शन से बदलती परिस्थिति
M:- मुलाकात हो रही है -4
कोरस:- दिन रात हो रही है -2
M:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है
कोरस:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है

M:- पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
कोरस:- हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
M:- लगातार हो रही है -4
कोरस:- लगातार हो रही है एक साथ हो रही है
M:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है
कोरस:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है
M:- मुलाकात हो रही है -4
कोरस:- दिन रात हो रही है -2
M:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है
कोरस:- मेहंदीपुर में बाला कृपा की बरसात हो रही है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।