Current Date: 22 Dec, 2024

अष्टभुजा वाली मईया महाकाली

- Dr.Shobhna Kashyap


अष्टभुजा वाली मईया महाकाली -2
लप लप जीभ निकाली -2, अष्टभुजा वाली मईया महाकाली -2
नैना है लाल लाल केस कारे कारे-2, बडे बडे दानव महाकाली ने मारे-2
नैन है लाल लाल केस कारे कारे बडे बडे दानव महाकाली ने मारे
मुडो की माला गले में डारी -2,  अष्टभुजा वाली मईया महाकाली -2
सन सनान चले पुरवईया -2,  रण मे लडने निकली काली मईया-2
सन सनान चले पुरवईया रण में लडने निकली काली मईया
रक्त पान करने को खप्पड लिए खाली-2, अष्टभुजा वाली मईया महाकाली-2
काली ने रखा रूप जब ये भयकर-2, ब्रहमा विष्णु नारद खुद काप उठे शकर-2
काली ने रखा रूप जब ये भयंकर बहमा विष्णु नारद खुद काप उठे शकर
चारो देव सोच रहे दुनिया हो गई खाली-2, अष्टभुजा वाली मईया महाकाली-4
आया क्रोध मईया जोर से चिकारी-2, अरे दुष्ट मरने की कर ले तैयारी-2
आया क्रोध मईया जोर से चिकारी अरे दुष्ट मरने की कर ले तैयारी
रागी जयकार करे बजा बजा ताली -2, अष्टभुजा वाली मईया महाकाली -2
लप लप जीभ निकाली -2, अष्टभुजा वाली मईया महाकाली -6
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।