Current Date: 22 Jan, 2025

मैया का Email

- Moksh Gulati


बोलो सांचे दरबार की जय! आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल!
आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल!
चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! 

ऐसा चमत्कार मां के दर पर! पल भर में चिंता मीटे हर फ़िक्र! ऐसा चमत्कार मां के दर पर!
पल भर में चिंता मीटे हर फ़िक्र! कितने जय हो,  कितने जय हो! कितने दीवाने का होता यहाँ मेल!
चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! 

बोलो सांचे दरबार की जय! सारे जहां में है मैया का नाम! कौन है जिसका बना नहीं काम!
सारे जहां में है मैया का नाम! कौन है जिसका बना नहीं काम! पास करे जय हो पास करे जय हो!
पास करें उनको जो दुनिया के फेल!आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! 

देर ना कर चल मोछ अभी! मांग ले तू मां से जो दिल में सभी! देर ना कर चल मोछ अभी!
मांग ले तू मां से जो दिल में सभी! बैठ जा जय हो बैठ जा जय हो! बैठ जा तू शर्मा कल ही कटरी रे रेल!
चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल!
आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल!
चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल!
आया है आया है देखो मैया मेल! चल मां के दर देख मैया का खेल! आया है आया है देखो मैया मेल!
चल मां के दर देख मैया का खेल! 

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।