Current Date: 22 Dec, 2024

भवन बना वे ऊची धार माइये,

- हंसराज रघुवंशी


भवन बना वे ऊची धार माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
बगला मुखी मियाँ वनखंडी बसेया,
राम वसे मशरुर माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
भवन बना वे ऊची धार माइये,

नैना री धारा मैया नैना बसया,
वे नर सिंह वसया बजार माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
भवन बना वे ऊची धार माइये,

जंमुआ किनारे मैयां बेसन बसाया,
भोला बसा भरमार माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
भवन बना वे ऊची धार माइये,

छिपरा किनारे मैयां गड काली बसया,
उजैन बसे महा काल माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
भवन बना वे ऊची धार माइये,

इक किनारे मैया कालका बसया,
वे पौनाहारी दयोत सिद्ध धार माइये,
सोहना नजारा तेरे भवना मंदिरा दा,
भवन बना वे ऊची धार माइये||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।