Current Date: 19 Jan, 2025

मथुरा भी तेरा गोकुल भी तेरा - Mathura Bhi Tera Gokul Bhi Tera

- Raju Shastri


मथुरा भी तेरा गोकुल भी तेरा - Mathura Bhi Tera Gokul Bhi Tera


मीठी मीठी बंसरी बजाओ श्यामा दो घड़िया,
दो घड़ियां ओ श्यामा दो घड़ियां,
मीठी मीठी बंसरी.....

मथुरा भी तेरा गोकुल भी तेरा,
तू आकर मक्खन चुराओ श्याम दो घड़िया,
मीठी मीठी बंसरी.....

राधा भी तेरी रुकमण भी तेरी,
तू आकर नैन लड़ाओ श्यामा दो घड़ियां,
मीठी मीठी बंसरी.....

गईयां भी तेरियां ग्वाले भी तेरे,
तू आकर गईयां चराओ श्यामा दो घड़ियां,
मीठी मीठी बंसरी.....

सखियां भी तेरियां गोपियां भी तेरियां,
तू आकर रास रचाओ श्यामा दो घड़ियां,
मीठी मीठी बंसरी.....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।