Current Date: 22 Jan, 2025

माता यशोदा को श्रीकृष्ण के मुँह में ब्रह्मांड कैसे दिखाई दिया (Mata Yasodha Ko Shri Krishna Ke Muh Mai Brahmand Kaise Dekhai Diya?)

- The Lekh


माता यशोदा को श्रीकृष्ण के मुँह में ब्रह्मांड कैसे दिखाई दिया?

एक दिन की बात है, भगवान श्री कृष्ण घर के बाहर मिट्टी के आंगन में खेल रहे थे। उसी समय उसके बड़े भाई दाऊ वहां आए और देखा कि कन्हैया मिट्टी खा रहे हैं। दाऊ उनकी शिकायत लेकर मां यशोदा के पास पहुंचे। दाऊ ने कहा “ मां, तुम्हारा प्यारा लाला आंगन में मिट्टी खा रहा है।”

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

यह सुनते ही यशोदा मां सीधे बाल गोपाल के पास पहुंची और पूछा “लाला, तुमने मिट्टी खाई है।”  कान्हा बोले – “नहीं, मां मैंने मिट्टी नहीं खाई।” मां यशोदा को कान्हा की बात पर विश्वास नहीं हुआ और कहा “कान्हा, मुंह खोलकर दिखाओ कि तुमने मिट्टी नहीं खाई है।” मां यशोदा की बात सुनकर कान्हा ने जैसे ही मुंह खोला, मैया यशोदा चौंक गईं।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

माता को कान्हा के मुंह में मिट्टी कहीं नहीं नजर आई, बल्कि पूरा का पूरा ब्रह्मांड नजर आ रहा था। मां यशोदा को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। अपने छोटे से कन्हैया के मुंह में उन्हें सारी सृष्टि और जगत के समस्त प्राणी नजर आ रहे थे। मां यशोदा ये नजारा ज्यादा देर तक नहीं देख सकीं और बेहोश हो गईं।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

जब मां यशोदा की आंखें खुलीं, तो उनके मन में बाल कृष्ण के लिए प्यार जाग रहा था। उन्होंने श्री कृष्ण को गले से लगा लिया और उनकी आंखें आंसुओं से भर गई। मां यशोदा को यकीन हो गया था कि कान्हा कोई साधारण बालक नहीं है, बल्कि वो स्वयं सृष्टि के स्वामी और परमात्मा के अवतार हैं।

 

How Mother Yashoda saw the universe in the mouth of Shri Krishna?

Once upon a time, Lord Shri Krishna was playing in the mud courtyard outside the house. At the same time his elder brother Dau came there and saw that Kanhaiya was eating mud. Dau reached mother Yashoda with her complaint. Dau said, "Mother, your beloved son is eating mud in the courtyard."

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

On hearing this, mother Yashoda went straight to Bal Gopal and asked, "Lala, have you eaten soil?" Kanha said - "No, mother I did not eat soil." Mother Yashoda did not believe Kanha's words and said, "Kanha, open your mouth and show that you have not eaten soil." Mother Yashoda was shocked as soon as Kanha opened his mouth after listening to Mother Yashoda.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Mother did not see soil anywhere in Kanha's mouth, rather the whole universe was visible. Mother Yashoda could not believe her eyes. In the mouth of his little Kanhaiya, he could see the whole creation and all the creatures of the world. Mother Yashoda could not see this scene for long and fainted.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

When mother Yashoda's eyes opened, love for child Krishna was awakening in her heart. He hugged Shri Krishna and his eyes were filled with tears. Mother Yashoda was convinced that Kanha is not an ordinary child, but he himself is the master of creation and an incarnation of God.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।