Current Date: 19 Jan, 2025

मत घबरा नादान

- संजय मित्तल जी।


मत घबरा नादान,
श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

जब भी पुकारा वो,
दौड़ा आया,
भक्तों का दुःख,
पल में मिटाया,
ये निश्चय कर जान,
कष्ट तेरा टल जाएगा,
जाएगा टल जाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

ये दुनिया है,
गोरख धंधा,
मत होवे माया में अँधा,
सोच समझ अज्ञान,
फेर पछताएगा,
पछताएगा तू पछताएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

साचे मन से,
जो कोई ध्यावे,
मन इच्छा फल,
तुरत ही पावे,
निश्चय हो कल्याण,
अमर पद पाएगा,
पाएगा तू पाएगा,
निश्चय हो कल्याण
अमर पद पाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

सब भक्तों की,
अटकी नैया,
थाने उडी के,
आजा कन्हैया,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
पार लगाए तू पार लगाए,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

मत घबरा नादान,
श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।