Current Date: 24 Jan, 2025

मंदिर में आ पुण्य कमा भजन

- Dinesh Jain Advocate


मंदिर में आ पुण्य कमा
जीवन को अपने सफल बना

जीवन में तेरे न होगा तनाव
मंदिर में आ, अर्घ चढ़ा

कर ले भजन और अभिषेक
पुण्यो से मिलता है नर भव एक

ये मानव जन्म जैन धरम अब तू न जाने कब पायेगा
जिनवर को भज, पापो को तज, संसार सागर से तर जाएगा

प्रभुजी की भक्ति में खुद को रमा
जीवन को अपने सफल बना

जीवन में तेरे न होगा तनाव
मंदिर में आ, अर्घ चढ़ा

कर ले भजन और अभिषेक
पुण्यो से मिलता है नर भव एक

जन्मो से था तेरा ये भाव, शुभ कर्मों का ही था ये प्रभाव
जिनवर को भज, पापो को तज, संसार सागर से तर जाएगा

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।