Current Date: 25 Dec, 2024

मन शिव भक्ति में रमा ले (Man Shiv Bhakti Mein Rama Le)

- Tripti Shakya & Anup Jalota


नमः शिवाय शिव नमः शिवाय,
नमः शिवाय शिव नमः शिवाय.....

मन शिव भक्ति में रमा ले,
नमः शिवाय शिव नमः शिवाय,
हर सांस पे शिव लिखवाले,
नमः शिवाय शिव नमः शिवाय.....

मन शिव भक्ति में रमा ले,
हर सांस पे शिव लिखवाले,
जो शिव में मगन हो जाये,
शिव है उसके रखवाले,
शिव भक्ति की भस्म,
आत्मा के माथे पर लगा ले,
मन शिव भक्ति में रमा ले,
हर सांस पे शिव लिखवाले......

शिव विश्वानाथ त्रिपुरारी,
शिव है भोले भंडारी,
शिव है सारी सृष्टि में,
शिव में है सृष्टि सारी,
अलख निरंजन शिव भये भंजन,
शिव जोगी मतवाले,
मन शिव भक्ति में रमा ले,
हर सांस पे शिव लिखवाले.......

मन शिव भक्ति में रमा ले,
नमः शिवाय शिव नमः शिवाय,
हर सांस पे शिव लिखवाले,
नमः शिवाय शिव नमः शिवाय......

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।