Current Date: 23 Dec, 2024

मैया तेरी ही धुन में !

- Rajeev Sejwal


मैया तेरी ही धुन में तू ही समाये मन में -२
में दर पे तेरे आया झोली को खाली लाया 
भरदे अब झोली मेरी मैया जी मैया जी तेरी राहो में खड़े जोगी जी -2
मैया तेरी ही धुन में........................
                 १
बिना दर्शन के नहीं जाना है सरे जग में ही तेरा ठिकाना  है -२
मैया तेरे दर पे में तो आया हु दिल में अरमान कुछ लाया हु 
मैया अब झोली मेरो हरदो जी भर दो जी में तो तेरे नाम का दीवाना हु 
भरदे अब झोली मेरी मैया जी मैया जी तेरी राहो में खड़े जोगी जी -2
मैया तेरी ही धुन में........................
                  २
मुझे तेरी भक्ति में खो जाना है राजू  गाये जो तेरा ही गाना है -२
में त दर का मैया जोगी हु तेरी भक्ति का में तो रोगी ही 
तेरी शक्ति को आज जाना है जना है तेरे चरणों में मन लगाना है 
भरदे अब झोली मेरी मैया जी मैया जी तेरी राहो में खड़े जोगी जी -2
मैया तेरी ही धुन में........................
                 ३
मेने मन में तुम्हे बसाया है घर में अपने तुम्हे बुलाया है -२
अब आ जाओ मेरी मैया जी दरश आकर हमे दिखाओ जी 
तेरी भक्ति में खो जाना है खो जाना है में तो तेरे नाम का दीवाना हु 
भरदे अब झोली मेरी मैया जी मैया जी तेरी राहो में खड़े जोगी जी -2
मैया तेरी ही धुन में........................
                4
मैया तेरी ही धुन में तू ही समाये मन में -२
में दर पे तेरे आया झोली को खाली लाया 
भरदे अब झोली मेरी मैया जी मैया जी तेरी राहो में खड़े जोगी जी -2
मैया तेरी ही धुन में........................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।