Current Date: 22 Jan, 2025

मईया तेरे द्वार आ गया

- Vishwajeet Lakha


M:-    मेरे टूट गए सहारे तू मुझपे अब महर कर दे 
    गर्दिश में है सितारे आसान तू सफर कर दे 
    ले ले के नाम तेरा कब से पुकारू माँ 
    एक बार मेरे सर पे तू हाथ धार दे 

M:-    मेरी बिगड़ी है , मेरी बिगड़ी है माँ
    मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया 
    मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
कोरस :-     मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
M:-    हो थोड़ी करुणा तू मुझ पे लुटा दे की मैं तो तेरे द्वार आ गया 
    थोड़ी करुणा तू मुझ पे लुटा दे की मैं तो तेरे द्वार आ गया
    मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
कोरस :-     मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया

M:-    है ये मतलब का संसार सारा फिरता दर दर में किस्मत का मारा 
कोरस :-     है ये मतलब का संसार सारा फिरता दर दर में किस्मत का मारा
M:-    है ये मतलब का संसार सारा फिरता दर दर में किस्मत का मारा
    मेरे दुखडो को मेरे दुखडो को माँ 
    मेरे दुखडो को आज तू मिटा दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
    मेरी बिगड़ी हुई बात तू बना दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
कोरस :-    मेरी बिगड़ी हुई बात तू बना दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
    जय जय माँ………………………

M:-    टूटी पतवार पुरानी मेरी नैया मेरी नैया की बन जा तू खिवैया
कोरस :-    टूटी पतवार पुरानी मेरी नैया मेरी नैया की बन जा तू खिवैया
M:-    हो टूटी पतवार पुरानी मेरी नैया मेरी नैया की बन जा तू खिवैया
    नैया लेहेरो से नैया लेहरो से माँ 
    नैया लेहरो से मेरी तू बचा दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
    मेरी बिगड़ी हुई बात तू बना दे की माँ तेरे द्वार आ गया 
कोरस :-    मेरी बिगड़ी हुई बात तू बना दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
    हो ओ ओ ..............................................

M:-    मेरे जैसे हजारो तुमने तारे पार अनाड़ी को क्यों ना तू उतारे 
कोरस :-    मेरे जैसे हजारो तुमने तारे पार अनाड़ी को क्यों ना तू उतारे
M:-     मेरे जैसे हजारो तुमने तारे पार अनाड़ी को क्यों ना तू उतारे
    अपने लक्खा को अपने लक्खा को माँ
    अपने लक्खा को नौकर बना दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
    मेरी बिगड़ी हुई किस्मत बना दे की में तेरे द्वार आ गया 
कोरस :-    मेरी बिगड़ी हुई बात तू बना दे की मैं तेरे द्वार आ गया 
M:-    थोड़ी करुणा तू मुझ पे लुटा दे की मैं तो तेरे द्वार आ गया
    मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
कोरस :-     मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
M:-    मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
कोरस :-     मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
M:-    हो मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
कोरस :-     मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया
M:-    हो मेरी बिगड़ी है बात तू बना दे की मैया तेरे द्वार आ गया

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।