Current Date: 26 Dec, 2024

मैया तेरे चरणों की धुल

- Shweta Mishra


F-    मैया तेरे चरणों की अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
    सच कहती हु मैया सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    सुनते है तेरी रेहमत दिन रात बरसती है
    सुनते है तेरी रेहमत दिन रात बरसती है
    एक बून्द दया की जो एक बून्द दया की जो
    मुझे भी बरस जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    जीवन के भवर में माँ इस तरह से उलझी हु
    जीवन के भवर में माँ इस तरह से उलझी हूँ
    दो हाथ बढ़ा दे तो दो हाथ बढ़ा दे तो
    भवसागर तर जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................

F:-    इस मानव जीवन की बस एक तमन्ना है
    इस मानव जीवन की बस एक तमन्ना है
    तू सामने हो मेरे तू सामने हो मेरे
    दम ना निकल जाए सच कहती हु मैया तक़दीर बदल जाये
    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की .............................
F:-    अम्बे तेरे चरणों की गर धुल सो मिल जाये
कोरस :-     मैया तेरे चरणों की ...........................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।