Current Date: 22 Jan, 2025

मैं तो हार गई

- Tara Devi


F:-    मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन 
    मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन -२

F:-    मैंने तुमसे प्रीत लगाई दिल में तुमको मीत बनाया -२
    नींद गवाई चैन गवाया 
    मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन 
कोरस :-     मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन
    जय श्री श्याम जय श्री श्याम श्याम श्याम जय श्री श्याम 

F:-    जोगन हो गयी तेरे कारण तेरे लिए विषपान किया है -२
    तुझको अपना मान लिया है 
    मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन 
कोरस :-     मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन

F:-    तेरे पीछे बन बन भटकु मुझको अपना होश नहीं है -2
    इसमें तेरा दोष नहीं है 
    मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन
कोरस :-     मैं तो तुम संग प्रीत लगाके हार गयी मोहन हार गयी मोहन
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।