Current Date: 22 Dec, 2024

में तेरा शुक्राना

- Sanjay Gulati


में तेरा शुक्राना गुरु जी कैसे करू 
जब साथ है तू मेरे में कहे फ़िक्र करू 
तेरी रहमत काम है गुरु जी 
 हाथ जोड़कर में ध्यान धरु 
आँखे नाम हो जाये मेरी 
बीते दिन जब याद करू 
अपना आज जो देखु गुरूजी 
हर पल तेरा शुक्र करो में 
तेरा शुक्राना गुरु जी  कैसे करू 
बड़ी सुनी है मेने गुरूजी 
झूठे जग की बाते पल 
मेरे कुछ भी न था कंगला 
लोग बताते भक्ति में शक्ति है 
गुरु जी यही सोच में सब्र करू 
में तेरा शुक्राना गुरु जी कैसे करू 
सच्चा प्रीतम पाया मेने गुरूजी 
दर पर आकर मुझको तेरा 
आसरा गुरु जी क्यों बैठु घबराकर 
कर तू ही तू दिखता है 
गुरु जी  में जहा पर नजर करू
 में तेरा शुक्राना गुरूजी कैसे करू

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।