Current Date: 20 Jan, 2025

मैं दुनिया छोड़ के आ गया

- राकेश काला


मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में
बाला जी के मंदिर में

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में
मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में

बाला जी बड़े कामल मैं तो हो गया माला माल
मेरी चाँदी चाँदी हो गई
मैं सोया भाग्य जग गया

बाला जी के मंदिर में
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में
मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में

बाबा है दया का सागर ये दानी देव् निराला
बाबा है दया का सागर ये दानी देव् निराला

सारे जग का दाता
सारे जग का दाता
ये तो है बड़ा मतवाला

बाबा है दया का सागर ये दानी देव् निराला
मैं तरसना मन की मिटा गया बाला जी के मंदिर में

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में
मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में……

स्वाकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
स्वाकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
मेरे सरे ढुकदे काट गए मिया जब से घाटे वाला
हो स्वाकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
मेरे सरे ढुकदे काट गए मिया जब से घाटे वाला

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में….

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में

कलयुग मैं बाला जी का भाई पूरा जोर रहेगा
कलयुग मैं बाला जी का भाई पूरा जोर रहेगा
बस इनका ही धूम रहेगी इनका ही सोर रहेगा

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में….

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में ….

होये बाला जी बड़े कामल मैं तो हो गया माला माल
मेरी चाँदी चाँदी हो गई
मैं सोया भाग्य जग गया

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में…

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में…

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में….

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुसिया पा गया बाला जी मंदिर में……

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।