Current Date: 18 Jan, 2025

मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे

- Shivani & keshav gujjar


मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे श्याम तेरे प्यार में खो गई रे-2!

मने जान से राधे प्यारी तू, मेरा हर पल साथ निभारी तू!
 मेरी किस्मत मोहन मुरारी तू, दुनिया की खुशियां सारी तू!
मने जान से राधा प्यारी तू, मेरा हर पल साथ निभारी तू!
मैं तो पर परम ठिकाना ठोह गई रे श्याम तेरे प्यार में खो गई रे! 

 राधे याद तेरी मन्ने तड़पावे , तुझे देखूं मन मेरा हरसांवे!
बिन तेरे कुछ भी ना भावे, वेरन निंदिया भी आवे!
राधा याद तेरी मन तड़फावे, तुझे देखूं मन मेरा हरसांवे!
मैं तो सुध बुध अपनी खोई गई रे, मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे! 

राधे छोड़ के मुझको मत जाना ,मागे महल हवेली और खजाना !
 लिखे गीत सतन खटाना रे ,केशब और शिवानी गाना रे!
राधे छोड़ के मुझको मत जाना, मागे महल हवेली और खजान रे!
प्यारे छंद भजन में पिरोइ गई रे मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।