Current Date: 20 Dec, 2024

महारानी मेरे घर आयी

- Jatin khanna


घर आयी महारानी मेरे घर आयी महारानी 
मेने श्रद्धा से ज्योत जगाई महारानी मेरे घर आयी 
महारानी मेरे घर आयी महारानी मेरे घर आयी 
मेने श्रद्धा से ज्योत जगाई महारानी मेरे घर आयी 
तेरे दिन छाया था अँधेरा  रोशन कर दिया जीवन मेरा 
दुब रही थी जीवन नैया मिल ना रहा था कोई खिवैया 
मेरी नैया है पार लगाई महारानी मेरे घर आयी 
मेने श्रद्धा से ज्योत जगाई महारानी मेरे घर आयी 
जनम जनम से आस लगी थी तेरे दरश की प्यास लगी थी 
आकर संकट दूर किया है माँ ने ये उपकार किया है 
मैं तो घर घर में बायतु मिठाई महारानी मेरे घर आयी 
मेने श्रद्धा से ज्योत जगाई महारानी मेरे घर आयी 
दामन खुशियों से भर डाला ऐसी है मेरी मात ज्वाला 
द्वार तेरा में ना छोडूंगा झूठे बंधन सब तोडूंगा 
मेरे मन में है तू ही समायी महारानी मेरे घर आयी 
मेने श्रद्धा से ज्योत जगाई महारानी मेरे घर आयी 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।