Current Date: 03 Jan, 2025

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है

- दीपक तिवारी


 महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है

तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है

तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है

मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है

तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।