Current Date: 22 Jan, 2025

महाभारत की कहानी: चक्रव्यूह में अभिमन्यु का वध (Mahabharat Ki Khani: Chakravayuh Mai Abhimanyu Ka Vadh)

- The Lekh


महाभारत की कहानी: चक्रव्यूह में अभिमन्यु का वध 

कुरुक्षेत्र में कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक घमासान युद्ध चला था। एक ओर धर्म के लिए लड़ने वाले पांडव थे, तो दूसरी ओर छल कपट और धोखा देने में माहिर कौरव। उन्होंने छल से युद्ध जीतने के लिए एक रणनीति बनाई। उनकी योजना थी कि वो अर्जुन को युद्ध में उलझाकर चारों भाइयों से दूर ले जाएंगे और फिर युधिष्ठिर को बंदी बनाकर युद्ध जीत लेंगे।

अब युद्ध वाले दिन कौरव सेना की एक टुकड़ी अर्जुन से युद्ध करते हुए उन्हें रणभूमि से दूर ले गई। वहीं, गुरु द्रोणाचार्य ने युधिष्ठिर को बंदी बनाने के लिए चक्रव्यूह की रचना की, जबकि पांडवों में सिर्फ अर्जुन को पता था कि चक्रव्यूह को कैसे तोड़ना है

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

अर्जुन के दूर जाते ही गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों को ललकारते हुए कहा कि या तो युद्ध लड़ो या फिर हार मान लो। युद्ध के नियम के अनुसार युद्ध लड़ना जरूरी था। यदि युद्ध न करते तो भी हार जाते और युद्ध करते तो भी हार निश्चित थी। अब धर्मराज युधिष्ठिर को कुछ सूझ नहीं रहा था कि क्या करें और क्या न करें।

उसी समय धर्मराज युधिष्ठिर के सामने एक युवक खड़ा हुआ और कहा, “काकाश्री, मुझे चक्रव्यूह को तोड़ने और युद्ध करने का आशीर्वाद दीजिए।” यह युवक कोई और नहीं, बल्कि अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु था। अभिमन्यु अभी मात्र 16 वर्ष का ही था, लेकिन सभी जानते थे कि वह युद्ध कौशल में अपने पिता के जैसा ही निपुण है। युधिष्ठिर ने अभिमन्यु को मना किया, लेकिन अभिमन्यु नहीं माना और उसने कहा, “मुझे चक्रव्यूह तोड़ना आता है। जब मैं अपनी मां के गर्भ में था, तो पिता ने मां को चक्रव्यूह तोड़ने का तरीका बताया था। बस तभी मैंने इसे सीख लिया था। मैं आगे रहूंगा और आप सब मेरे पीछे-पीछे आइए।”

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

हार मानकर युधिष्ठिर ने अभिमन्यु की बात मान ली और सभी युद्ध के लिए तैयार हो गए। सबसे आगे अभिमन्यु था और बाकी सब उसके पीछे। अभिमन्यु को रणक्षेत्र में देखकर कौरव मजाक उड़ाने लगे कि यह छोटा बालक क्या युद्ध करेगा, लेकिन जब उन्होंने अभिमन्यु के युद्ध कौशल को देखा, तो उनके पसीने छूट गए। आगे बढ़ते हुए अभिमन्यु ने दुर्योधन के पुत्र लक्ष्मण काे मार गिराया और चक्रव्यूह में प्रवेश कर गया। उसके चक्रव्यूह में प्रवेश करते ही सिंधू के राजा जयद्रथ ने चक्रव्यूह का द्वार बंद कर दिया, ताकि चारों भाई चक्रव्यूह में प्रवेश न कर पाएं।

अभिमन्यु आगे बढ़ता जा रहा था। उसने एक-एक करके सभी योद्धाओं काे हरा दिया, जिनमें स्वयं दुर्योधन, कर्ण और गुरु द्रोण भी शामिल थे। किसी को कोई उपाय समझ नहीं आ रहा था, तभी कौरवों के सभी महारथियों ने एकसाथ मिलकर अभिमन्यु पर हमला कर दिया।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

किसी ने उसका धनुष तोड़ दिया, तो किसी ने रथ। इसके बावजूद अभिमन्यु नहीं रुका। उसने रथ का पहिया उठाकर युद्ध करना शुरू कर दिया। बडे़-बड़े महारथियों के साथ वीर अभिमन्यु अकेला लड़ता रहा, लेकिन वह अकेला कब तक लड़ता। अंत में सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और अभिमन्यु वीर गति को प्राप्त हुआ। अभिमन्यु की मृत्यु के बाद अर्जुन ने प्रतिज्ञा ली कि वह अगले दिन युद्ध में जयद्रथ का वध कर देगा। आज शूरवीर अभिमन्यु का नाम कर्ण और अर्जुन से भी पहले सम्मान के साथ लिया जाता है।

 

Story of Mahabharata: Abhimanyu killed in Chakravyuh

In Kurukshetra, there was a fierce battle between Kauravas and Pandavas for 18 days. On one hand there were Pandavas who fought for religion, and on the other hand Kauravas were experts in deceit and cheating. He devised a strategy to win the war by deceit. His plan was that he would take Arjuna away from the four brothers by engaging them in a war and then win the war by capturing Yudhishthira.

Now on the day of battle, a contingent of the Kaurava army took Arjuna away from the battlefield while fighting. At the same time, Guru Dronacharya created the Chakravyuh to capture Yudhishthira, while among the Pandavas only Arjuna knew how to break the Chakravyuh.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

As soon as Arjuna went away, Guru Dronacharya challenged the Pandavas and said that either fight the war or accept defeat. According to the law of war, it was necessary to fight the war. If we had not fought, we would have been defeated and even if we had fought, defeat was certain. Now Dharmaraj Yudhishthir was not able to understand what to do and what not to do.

At the same time a young man stood in front of Dharmaraj Yudhishthira and said, "Kakashri, bless me to break the Chakravyuh and fight." This young man was none other than Abhimanyu, the son of Arjuna. Abhimanyu was just 16 years old, but everyone knew that he was as skilled in fighting skills as his father. Yudhishthira forbade Abhimanyu, but Abhimanyu did not agree and said, “I know how to break the Chakravyuh. When I was in my mother's womb, my father told my mother how to break the chakravyuh. That's when I learned it. I will be in front and you all follow me.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Accepting defeat, Yudhishthira agreed to Abhimanyu and everyone got ready for war. Abhimanyu was at the front and everyone else followed him. Seeing Abhimanyu in the battlefield, the Kauravas started mocking that this little boy would fight, but when they saw Abhimanyu's fighting skills, So he lost his sweat. Moving forward, Abhimanyu killed Duryodhana's son Lakshmana and entered the Chakravyuh. As soon as he entered the Chakravyuh, King Jayadrath of Indus closed the door of the Chakravyuh, so that the four brothers could not enter the Chakravyuh.

Abhimanyu kept moving forward. He defeated all the warriors one by one, including Duryodhana himself, Karna and Guru Drona. No one was able to understand any solution, that's why all the warriors of Kauravas together attacked Abhimanyu.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

Some broke his bow, and some the chariot. Despite this, Abhimanyu did not stop. He started fighting by lifting the wheel of the chariot. Brave Abhimanyu fought alone with great warriors, but for how long would he fight alone. in the end they all killed him together And Abhimanyu got heroic speed. After the death of Abhimanyu, Arjuna took a vow that he would kill Jayadratha in battle the next day. Today the name of brave Abhimanyu is taken with respect even before Karna and Arjuna.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।