Current Date: 25 Dec, 2024

महाभारत की कहानी: भीम और हिडिंबा का विवाह (Mahabharat Ki Khani: Bheem Aur Hidimba Ka Vivah)

- The Lekh


महाभारत की कहानी: भीम और हिडिंबा का विवाह

 एक बार जब पांचों पांडव और कुंती वार्णावर्त नगर में महादेव का मेला देखने गए, तब दुर्योधन ने उन्हें मारने की योजना बनाई। उसने पांडवों के विश्राम के लिए एक लाक्षागृह यानी लाख के महल का निर्माण करवाया। लाख ऐसी चीज है, जो जल्द आग पकड़ लेती है।

रात को जब सभी विश्राम कर रहे थे, तभी महल में आग लगा दी गई। पांडवों को इस बात का पता पहले से ही चल गया था। इसलिए, उन्होंने महल के अंदर सुरंग बना दी थी और वो सभी उस सुरंग के रास्ते सुरक्षित बाहर निकल गए। वहां से निकलकर वो सभी जंगल में पहुंचे और रात गुजारने के लिए एक जगह रुक गए। भीम ने कहा कि आप सभी सो जाइए, मैं यहां पर पहरा देता हूं।

क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख?

उसी जंगल में एक हिडिंब नाम का राक्षस अपनी बहन हिडिंबा के साथ रहता था। वह इंसानों को खाकर अपनी भूख मिटाता था। उस रात राक्षस ने अपनी बहन हिडिंबा को कहा कि उसे भूख लग रही है। वह किसी इंसान को पकड़ कर लेकर आए।

भाई की बात सुनकर हिडिंबा जंगल में यहां-वहां घूमकर किसी मनुष्य को ढूंढने लगी। तभी उसकी नजर भीम पर पड़ी और वह भीम पर मोहित हो गई। उसने मन में सोचा कि अगर मैं विवाह करूंगी, तो इस महापुरुष से ही करूंगी अन्यथा अपने प्राण त्याग दूंगी।

तुलसी जी की उत्पत्ति की कथा: कैसे हुई माँ तुलसी की उत्पत्ति

यह विचार कर हिडिंबा सुंदर स्त्री का रूप बदल कर भीम के पास गई और विवाह का प्रस्ताव रखा। जब इस बात का पता उसके राक्षस भाई को चला, तो वह अपनी बहन को मारने के लिए दौड़ा।

यह देखकर भीम ने राक्षस को रोका और दोनों में जोरदार लड़ाई हुई, जिसमें राक्षस मारा गया। शोर सुनकर कुंती और चारों भाई भी नींद से जाग गए। हिडिंबा ने फिर से भीम को विवाह करने का प्रस्ताव दिया, जिसे भीम ने ठुकरा दिया, लेकिन माता कुंती के समझाने पर हां कर दी। भीम और हिडिंबा का गंधर्व विवाह जंगल में संपन्न हुआ और कुछ समय बाद उनके घर एक पुत्र का जन्म हुआ। उसका नाम घटोत्कच रखा गया।

 

 

Story of Mahabharata: Marriage of Bhima and Hidimba

Once when the five Pandavas and Kunti went to Varnavarta Nagar to see Mahadev's fair, Duryodhana planned to kill them. He got a Lakshagriha i.e. palace of lac constructed for the rest of the Pandavas. Lac is such a thing, which catches fire easily.

At night when everyone was resting, the palace was set on fire. The Pandavas had already come to know about this. So, they made a tunnel inside the palace and they all came out safely through that tunnel. After leaving there, they all reached the forest and stopped at a place to spend the night. Bhima said that you all go to sleep, I will guard here.

Kyon Dharan Karte Hai Bhagwan Shree Krishna Mor Pankh?

In the same forest, a demon named Hidimb lived with his sister Hidimba. He used to satisfy his hunger by eating humans. That night the demon told his sister Hidimba that he was feeling hungry. He caught a person and brought him.

After listening to her brother, Hidimba started roaming here and there in the forest in search of a man. Then her eyes fell on Bhima and she became fascinated by Bhima. She thought in her mind that if I will marry, I will do it only with this great man, otherwise I will give up my life.

The story of the origin of Tulsi ji: Kaise Hui Maa Tulsi Ki Uttpatti

Thinking of this, Hidimba changed the form of a beautiful woman and went to Bhima and proposed marriage. When her demon brother came to know about this, he rushed to kill his sister.

Seeing this, Bhima stopped the demon and a fierce fight ensued between the two, in which the demon was killed. Hearing the noise, Kunti and the four brothers also woke up from their sleep. Hidimba again proposed Bhima to marry, which Bhima rejected, but said yes on the persuasion of Mother Kunti. The Gandharva marriage of Bhima and Hidimba took place in the forest and after some time a son was born to them. He was named Ghatotkacha.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।