कोरस :- जय जय श्री राम जय जय श्री राम
M:- सूना देखा तीनो लोक में हनुमान सा बलशाली
सूना देखा तीनो लोक में हनुमान सा बलशाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
सूना देखा तीनो लोक में हनुमान सा बलशाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
M:- बने सहायक श्री राम के पवन पुत्र बजरंग बलि
लांघ समुन्दर गए लंका में ढूंढी जा जनक लली
बने सहायक श्री राम के पवन पुत्र बजरंग बलि
लांघ समुन्दर गए लंका में ढूंढी जा जनक लली
फल खाये और बाग़ उजड़ा मार दिया जम्बू माली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
कोरस :- जय जय श्री राम जय जय श्री राम
M:- नल और नील के हाथो तुमने पुल बनवाया सागर पर
बूटी लेने लखन लाल की तुम ही गए दोर्णागिरि पर
नल और नील के हाथो तुमने पुल बनवाया सागर पर
बूटी लेने लखन लाल की तुम ही गए दोर्णागिरि पर
तेरे बल रसके आगे उगी ना सूरज की लाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
M:- चुरा के गया राम लखन को अहिरावण घर अपने
तब तुमने पाताल पूरी में दिखलाये जोहर अपने
चुरा के गया राम लखन को अहिरावण घर अपने
तब तुमने पाताल पूरी में दिखलाये जोहर अपने
कहे अनाड़ी की दुष्टो से सब पाताल पूरी खाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
सूना देखा तीनो लोक में हनुमान सा बलशाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
महाबली रावण की रे लंका पूछ के द्वारा जला डाली
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।