कोरस :- जय श्री राम जय श्री राम
M:- माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- ओ माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- सखा निषाद को गले लगाया और केवट से चरण धुलाया
सखा निषाद को गले लगाया और केवट से चरण धुलाया
तीर्थ प्रयाग का दर्शन करके चित्रकूट को धाम बनाया
ओ साधु संत वक्त के द्वारे दर्शन देने स्वयं पधारे
पुरभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
M:- रावण का आतंक मिटाया सीता जी को मुक्त कराया
रावण का आतंक मिटाया सीता जी को मुक्त कराया
दिन विभीषण शरणागत को लंका का महाराज बनाया
ओ देवी देव मुनि संत सारे नभ से करते जय जयकारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
M:- पुष्पक से फिर अवध को आये हनुमत आदि संग में लाये
पुष्पक से फिर अवध को आये हनुमत आदि संग में लाये
सीता संग बैठे सिंघासन तीनो लोक में मंगल गाये
नाचे त्रिभुवन ख़ुशी के मारे जय जय सीता राम उचारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- ओ माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
ओ माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
ओ माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
M:- ओ माता कौशल्या के प्यारे दशरथ जी के राज दुलारे
प्रभु राम जी करता है सारा जग प्रणाम जी
कोरस :- करता है सारा जग प्रणाम जी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।