Current Date: 21 Jan, 2025

माँ तेरा द्वारा पावन प्यारा

- Toshi Kaur


॥ मां तेरा द्वारा॥ 

F:- मां तेरा द्वारा
मां तेरा द्वारा पावन प्यारा
दर तेरे आके हुआ जो कमाल
मैं निहाल में निहाल मैं निहाल
मैं तो निहाल हो गया हो गया -2
मां तेरा द्वारा पावन प्यारा
दर तेरे आके हुआ जो कमाल
मैं निहाल मै निहाल मैं निहाल
मैं तो निहाल हो गया हो गया
मैं तो निहाल हो गया 

भीड़ थी अपनों की पर अपना
आता नहीं था कोई नजर
तू जो मिली मां प्यार मिला तेरा
मिल गई मुझको तेरी मेहर
तूने भरा रंग जीवन में मेरे
जो सुनाया तुझे अपना मैंने हाल
मैं तो निहाल हो गया हो गया
मैं तो निहाल हो गया हो गया
मां तेरा द्वारा पावन प्यारा
दर तेरे आके हुआ जो कमाल
मैं निहाल में निहाल मैं निहाल
मैं तो निहाल हो गया हो गया  -2

ममता महिमा करुणा की सागर
दे दिया मुझको इतना दुलार
देख कर मुझे आंचल की छैया
सुख से भरा मेरा संसार
तुझसा नहीं है कोई दयालु
मां तू रखती अपने बच्चों का ख्याल
मैं तो निहाल हो गया हो गया -2
मां तेरा द्वारा पावन प्यारा
दर तेरे आके हुआ जो कमाल
मैं निहाल में निहाल मैं निहाल
मैं तो निहाल हो गया हो गया 
मैं तो निहाल हो गया

कुंदन तेरी माया जाने
हे जग जननी महारानी
अनहोनी को होनी करना
काम तेरा अंबे रानी
तेरी कृपा मां पाए जो भी
सारे संकट मां उसके देती काट
मैं तो निहाल हो गया हो गया -2
मां तेरा द्वारा पावन प्यारा
दर तेरे आके हुआ जो कमाल
मैं निहाल में निहाल मैं निहाल
मैं मालामाल हो गया हो गया -2
मैं तो निहाल हो गया हो गया 
मैं मालामाल हो गया
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।