Current Date: 19 Dec, 2024

मां चंद्रघंटा तुझको बुलाते है

- Tara Devi


मां चंद्रघंटा तुझको बुलाते है आओ मैया तीज नवरात्रे में!
शेर पर सवार तुम हो करके आओ मैया इस जगराते में !
है अंबे रानी आदि भवानी तेरा ही नाम की मां दुनिया दीवानी!
ओ मेरी शेरावाली ओ मैया मेहरा वाली-2!
मां चंद्रघंटा तुझे को बुलाते है आओ मैया तीज नवरात्रे में!
शेर पर सवार तुम हो करके आओ मैया इस जगराते  में!

खुदगर्ज लोगों से धोखा जो खाओगे हर हाल में मां को तुम अपने पास पाओगे-2!
दुनिया यह कहती है भक्ति में शक्ति है देवी कृपा सी जीवन गाड़ी यह चलती है!
ओ मेरी शेरावाली ओ मैया मेहरा वाली-2! मां चंद्रघंटा तुझको बुलाते है आओ मैया तीजे नवरात्रे में!
शेर पर सवार तुम हो करके आओ मैया इस जगराती  में!

हर साल मैया के आते है नवरात्रे पूजन से कृपा की सभी पाते हैं सौगाते -2!
धूप जलाते हैं दीप जलाते हैं अंबे की पूजा करके कंचक खिलाते हैं!
ओ मेरी शेरावाली ओ मैया मेहरा वाली-2!
मां चंद्रघंटा तुझको बुलाते है आओ मैया तीजे नवरात्रे में शेर पर सवार तुम हो करके आओ मैया इस जगराते में-2!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।