कोरस :- जय जय जय जय जय मैया जय जय जय जय जय मैया
जय जय जय जय जय मैया जय जय जय जय जय मैया
M:- बोलो पहाड़ा वाला मैया की
कोरस :- जय
M:- ओ मैया ओ मैया ओ मैया ऐसा मंतर मार दे
कोरस :- जय माता दी
M:- ओ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
माँ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- माँ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
ओ मैया सुन ले पुकार कर इतना सा उपकार
ओ मेरी मैया सुन ले पुकार कर इतना सा उपकार
इक इक दिन मांगू सारे मेरे हो जाये वारे न्यारे
इक इक दिन मांगू सारे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- हो मेरी लागी हो मेरी लागी हो मेरी लागी नजर उतार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- मेरी लागी नजर उतार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ मैया ऐसा मंतर मार दे माँ दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- मेरे घर में ख़ुशी कंगाली मेरे पेट जेब दोनों खाली
मिलता ना उधारी राशन कर कृपा मनाये दीवाली
कोरस :- मेरे घर में ख़ुशी कंगाली मेरे पेट जेब दोनों खाली
M:- मिलता ना उधारी राशन कर कृपा मनाये दीवाली
मेरे घर में ख़ुशी कंगाली मेरे पेट जेब दोनों खाली
मिलता ना उधारी राशन कर कृपा मनाये दीवाली
ओ मेरा सारा कर्ज उतार दे
कोरस :- जय हो
M:- ओ मेरा सारा कर्ज उतार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- मेरा सारा कर्ज उतार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ मैया ऐसा मंतर मार दे माँ दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- माँ कर दे एक सिग्नेचर मेरे सर का उतार शनिचर
मेरी मांग है एक कोठी की संग इम्पोर्टेन्ट फर्नीचर माँ
कोरस :- माँ कर दे एक सिग्नेचर मेरे सर का उतार शनिचर
M:- मेरी मांग है एक कोठी की संग इम्पोर्टेन्ट फर्नीचर
माँ कर दे एक सिग्नेचर मेरे सर का उतार शनिचर
मेरी मांग है एक बंगले की संग इम्पोर्टेन्ट फर्नीचर
मेरा बैंक बैलेंस सुधार दे
कोरस :- जय हो
M:- मेरा बैंक बैलेंस सुधार दे मेरे हो जाए वारे न्यारे
कोरस :- मेरा बैंक बैलेंस सुधार दे मेरे हो जाए वारे न्यारे
M:- मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ मैया ऐसा मंतर मार दे माँ दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- आने जाने की सवारी मेरी माँ दो गाडी सफारी
सारी है उम्र घसीटी साइकिल की टूटी सवारी
कोरस :- आने जाने की सवारी मेरी माँ दो गाडी सफारी
M:- सारी है उम्र घसीटी साइकिल की टूटी सवारी
कैलाश देवेंद्र को प्यार दे
कोरस :- जय हो
M:- कैलाश देवेंद्र को प्यार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- कैलाश देवेंद्र को प्यार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
M:- मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
कोरस :- ओ माँ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
माँ मैया ऐसा मंतर मार दे मेरे हो जाये वारे न्यारे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।