Current Date: 18 Jan, 2025

ले थाम ले अम्बे माँ

- विशाल भादुका


ले थाम ले अम्बे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा,
साथ अब मेरा,
हाथ अब मेरा,
ले थाम लें अंबे माँ,
हाथ अब मेरा।।

तर्ज – लो आ गई उनकी याद।

बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
तेरा ही आसरा है,
तेरे सिवा जहान में,
मेरा ना दूसरा है,
जग छोड़ चाहे जाए,
छूटे ना साथ तेरा,
ले थाम लें अंबे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा।।

तेरे ही दम पे मैया,
संसार सारा चलता,
तेरी दया से जननी,
परिवार मेरा पलता,
होते तेरे रहे क्यों,
बेटा अनाथ तेरा,
ले थाम ले अंबे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा।।

तेरे ‘हर्ष’ की तमन्ना,
इतनी सी है भवानी,
चरणों में तेरे बीते,
सेवक की जिंदगानी,
रखना सदा माँ सिर पे,
किरपा का हाथ तेरा,
ले थाम ले अंबे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा।।

ले थाम ले अम्बे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा,
साथ अब मेरा,
हाथ अब मेरा,
ले थाम ले अंबे माँ,
हाथ अब मेरा।।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।