M:- ले लो ले लो रे भक्तों हाथो में निशान फागण आया देखो बाबा मारे हेलो
कोरस:- फागण आया देखो बाबा मारे हेलो
M:- ले लो ले लो रे भक्तों हाथो में निशान फागण आया देखो बाबा मारे हेलो
कोरस:- फागण आया देखो बाबा मारे हेलो
M:- एक बार जो खाटू जाते -2, चली टोलिया भक्तों के सब जय जय कार लागते
कोरस:- सब जय जय कार लागते
M:- एक बार जो खाटू जाते -2, चली टोलिया भक्तों के सब जय जय कार लगाते
कोरस:- सब जय जय कार लागते
M:- संगड़ा जावा मै भी -२, जाऊं संग थे भी चालो
फागण आया देखो बाबा मारे हेलो -2
रंग बिरंगी ध्वजा हाथ हो -२, रंग केसरिया प्यारा
बिच बिच में लिखा हो मेरे बाबा का जयकारा
कोरस:- बिच बिच में लिखा हो मेरे बाबा का जयकारा
M:- रंग बिरंगी ध्वजा हाथ हो -२, रंग केसरिया प्यारा
बिच बिच में लिखा हो मेरे बाबा का जयकारा
कोरस:- बिच बिच में लिखा हो मेरे बाबा का जयकारा
M:- बोलो प्यारा सा -२, जयकारा नहीं लगे ढेलो -2
फागण आया देखो बाबा मारे हेलो -2
लहर लहर लहराये देखो -२, ध्वजा श्याम की प्यारी
लगी हुई है जिस पर सुन्दर गोटा और किनारी
कोरस:- लगी हुई है जिस पर सुन्दर गोटा और किनारी
M:- लहर लहर लहराये देखो ध्वजा श्याम की प्यारी
लगी हुई है जिस पर सुन्दर गोटा और किनारी
कोरस:- लगी हुई है जिस पर सुन्दर गोटा और किनारी
M:- भोली बनवा ले निशान बड़े ही भारी मेलो -२
फागण आया देखो बाबा मारे हेलो -2
कोरस:- फागण आया देखो बाबा मारे हेलो -2
M:- ले लो ले लो रे भक्तों हाथो में निशान फागण आया बाबा मारे हेलो
कोरस:- फागण आया देखो बाबा मारे हेलो -4
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।