Current Date: 21 Dec, 2024

लौंद लाचियाँ मिला के (Laung Lechiyan Mila Ke)

- Tripti Shakya


लौंद लाचियाँ मिला के

लौंद लाचियाँ मिला के थाल मेवों का सजा के,
भोग प्रेम से लगाऊ तेरी आरती माँ गा के,
मइयाँ रखु मैं नवराते जय माँ बोलू आते जाते,
सोउ जागु माता रानी तेरी भेटे गाते गाते,
तेरे आने का करू मैं इंतज़ार मेरी माँ,
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,

मेरा मंदिर सा माकन तूने दिया है जो दान
तू जो आये माता रानी मेरी बढ़ जाए शान,
संग फूलो के पिरोया मैंने प्यार मेरी माँ,
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,

होक शेर पे सवार माइयाँ कर के शृंगार,
इक झलक दिखलाजा तेरा होगा उपाकर,
साथ बेटी के भी कुछ पल गुजार मेरा माँ.
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।