Current Date: 23 Dec, 2024

लगाते लोट पी पी कर

- Traditional


F:-        लगाते लोट पी पी कर क्यों गन्दी नालियों में 
डुबोते हो जवानी को नशे की प्यालियों में 
अरे ये अच्छी नहीं है तुम्हारे लिए 

पहले आवाज देकर बुलाते है वो 
प्यारे दोस्त कहकर बिठाते है वो 
हाथ यारी का एकदम बढ़ाते है वो 
रंग उल्फत का ऐसा चढ़ाते है वो 
जो गली पिने वालो की बदनाम है 
रास्ता उस गली का दिखाते है वो 
जेब खाली हो बेशक भले आपकी 
पहले पैसे से अपने पिलाते है वो 
लग गया रोग फिर उम्र भर के लिए 
अरे ये अच्छी नहीं है तुम्हारे लिए 

सारी दौलत इसी में चली जायेगी 
ऐसी जायेगी वापस नहीं आयेगी
भीख घर घर की तुझ पे ये मँगवायेगी 
तेरे घर में ना कोढ़ी कही पाएगी 
सर हजारो के आगे झुकाना पड़े 
तेरे सर पर कहर की घटा छायेगी
तू भटकता फिर मालो जर के लिए 
अरे ये अच्छी नहीं है तुम्हारे लिए 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।