Current Date: 23 Dec, 2024

लगन लगा ले

- Ashish Patel


M:-        लगन लगा ले लगा ले ज़रा श्याम के नाम से श्याम के नाम से 
लगन लगा ले लगा ले ज़रा श्याम के नाम से श्याम के नाम से 
अरे पापी तर गए है करोडो यहाँ 
श्याम के नाम से श्याम के नाम से 

राजा भी जाएगा जोगी भी जाएगा जायेगा गुरु और चेला 
राजा भी जाएगा जोगी भी जाएगा जायेगा गुरु और चेला 
अरे कोई नहीं तेरा कोई नहीं मेरा झूठा है जग का झमेला 
हो तेरा तन तेरे साथ ना जाये फिर तू इतना क्यों इतराये 
ऐसा मौक़ा हाथो से छूट गाया तो गए काम से तो गए काम से
लगन लगा ले लगा ले ज़रा श्याम के नाम से श्याम के नाम से 

जग में शान हो बड़ा मकान हो घर में हो मोटर गाडी हो गाडी 
जग में शान हो बड़ा मकान हो घर में हो मोटर गाडी
अरे प्रभु की भक्ति में मन नहीं जिसका वो तो है रे जग में अनाड़ी
हो अंतर्मन में ज्योत जला ले जीवन अपना सफल बना ले 
कट जाएगी जिंदगानी तेरी बड़े ही आराम से बड़े ही आराम से
लगन लगा ले लगा ले ज़रा श्याम के नाम से श्याम के नाम से 
श्याम के नाम से श्याम के नाम से श्याम के नाम से श्याम के नाम से

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।