म:- राधिका सरकार जी के द्वार जो भी आएगा
वो झूमेगा और गायेगा राधिका सरकार
फ:-राधिका सरकार जी के द्वार जो भी आएगा
वो झूमेगा और गायेगा राधिका सरकार
१
म:- राधिका जी की ऊँची हवेली में जमाना झूमता है
मस्ती बरसती है राधा के आंगन में गूंगा भी बोलता है
आएगा जो भी यही का होकर के रह जायेगा वो झूमेगा और गायेगा
२
फ:-बरसाने वाली ये राधिका रानी बड़ी ही लाड़ली है
वृषभान दुलारी की श्री राधा प्यारी जी बड़ी ही लाड़ली है
देख ले जो एक बार अपनी सुधबुध ही खो जायेगा वो झूमेगा और गायेगा
म:- राधिका सरकार जी के द्वार जो भी आएगा वो झूमेगा और गायेगा
३
फ:-श्री राधा रानी के इन नैनो का जादू के सिर चढ़ बोलता है
म:- है चाँद से भी बढ़के मुख मंडल की आभा लक्की पग चूमता है
फ:-चाँद और सूरज क्या सारा आसमान झुक जायेगा
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।